Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Almora News Today: BJP राष्ट्रीय मंत्री सुनील बंसल जागेश्वर धाम पहुंचे, जाने क्या किया

Almora News Today: BJP national minister Sunil Bansal reached Jageshwar Dham, know what he did

By: Hindustan Reality

Almora News Today | शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सुनील बंसल जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने भोलेनाथ के चरणों में शीश नवाकर वंदन किया। उन्होंने जागेश्वर धाम में गहरी आस्था होने का दावा किया। बंसल का स्वागत पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और मंदिर समिति की कार्यवाहक प्रबंधक व भनोली तहसीलदार बरखा जलाल ने स्मृति चिह्न देकर किया। Almora News Today इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे, वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, महेश चंद्र, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद आचार्य, पूर्व पार्टी जिला अध्यक्ष रवि रौतला, गिरीश भट्ट, केवल भट्ट, दयाल पांडे, नरेंद्र आगरी आदि थे।

ये भी पढ़ें – Rishikesh News Today: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 नवंबर को आएंगे देहरादून

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts