Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Kangra News Today: चमचम और गुलाब जामुन में मिले कीड़े, 100 KG मिठाई कराई गयी नष्ट

Kangra News Today: Insects found in Chamcham and Gulab Jamun, 100 KG sweets destroyed

By: Hindustan Reality

Kangra News Today | ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के खुंडियां में 100 किलो मिठाई में मरे हुए कीड़े पाए जाने के बाद मिठाई को नष्ट कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिन मिठाइयों को नष्ट किया, उनमें अलसी के लड्डू, गुलाब जामुन और चमचम शामिल हैं। विभाग ने इससे पहले बजनाथ में डेढ़ क्विंटल मिठाई नष्ट की थी। छुट्टियों के सीजन के चलते विभाग रोजाना क्षेत्र के आसपास की दुकानों का निरीक्षण कर रहा है। Kangra News Today जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर और खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. सविता ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने तहसील खुंडियां के कोका मोहल्ले में मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की।

इसके अलावा ज्वालाजी में बड़ी और छोटी दोनों तरह की मिठाइयों की दुकानों की जांच की गई। कोका गांव की मिठाई फैक्ट्री से 12 सैंपल और ज्वालाजी बाजार की मिठाई की दुकानों से 12 सैंपल लेकर कुल 24 तरह की मिठाइयों के सैंपल लिए गए। खराब कैंडी को नष्ट कर दिया गया। विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. सविता ठाकुर ने सभी दुकानों को मिलावट से दूर रहने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने धमकी दी है कि अगर कोई दुकानदार मिलावटी मिठाई या खतरनाक रंग का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें – Una News Today: चलती गाडी का टायर फटने से साइकिल सवार आया चपेट में, हुआ घायल

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts