Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

India Pakistan Surgical Strike 2025: ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर

India Pakistan Surgical Strike 2025: 7 मई 2025 को भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और PoK के भीतर सटीक सैन्य कार्रवाई की गई। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 5 बड़े आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबू जिंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद उर्फ अबू आकशा और मोहम्मद हसन खान शामिल हैं।

भारत का सर्जिकल हमला: ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस अभियान में आतंकवादी संगठनों लश्कर और जैश के कई प्रमुख चेहरे मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने इन आतंकियों की सूची जारी की है, जिनकी पुष्टि हो चुकी है।

India Pakistan Surgical Strike 2025: अबू जिंदाल: लश्कर का मरकज प्रमुख

मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबू जिंदाल, लश्कर-ए-तैयबा का अहम चेहरा था। वह मुरिदके स्थित मरकज तैबा का प्रमुख था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, और पाक सेना प्रमुख के साथ पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकारी स्कूल में जनाज़े की नमाज पढ़ाई गई, जिसकी अगुवाई हाफिज अब्दुल रऊफ ने की।

हाफिज मुहम्मद जमील: जैश का रणनीतिकार

हाफिज मुहम्मद जमील, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी और मसूद अजहर का साला था। बहावलपुर स्थित मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी था और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने में सक्रिय था। इसके अलावा वह संगठन के लिए धन जुटाने का भी काम करता था।

India Pakistan Surgical Strike 2025: यूसुफ अजहर: हथियार ट्रेनिंग का मास्टरमाइंड

मोहम्मद यूसुफ अजहर जैश का ट्रेनिंग कमांडर था और मसूद अजहर का साला भी। यह IC-814 विमान अपहरण मामले में वांटेड था और जम्मू-कश्मीर में हुए कई बड़े आतंकी हमलों में इसकी भूमिका रही।

अबू आकशा: आतंकी हमलों का विशेषज्ञ

खालिद उर्फ अबू आकशा, लश्कर का सीनियर आतंकी था जो जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें सेना और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

India Pakistan Surgical Strike 2025: मोहम्मद हसन खान: जैश का POK समन्वयक

मोहम्मद हसन खान, जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य था और संगठन के PoK ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के समन्वयन में इसकी अहम भूमिका थी।

 

अन्य खबरें

Related Posts