Stock Market News Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी उछाल देखने को मिला। सेना की सख्त कार्रवाई और फिर सीजफायर लागू होने के सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों के विश्वास को बढ़ाया। इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जोरदार तेजी देखी गई।
बाजार में उछाल का माहौल, निवेशकों में जोश
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई प्रभावशाली कार्रवाई के बाद स्थिति में शांति आने के संकेत दिखने लगे हैं। इस घटनाक्रम का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है। सोमवार को जैसे ही बाजार खुला, निवेशकों की ओर से भारी खरीदारी देखने को मिली।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1349 अंकों की मजबूती के साथ 80,803 के स्तर पर खुला। दिन में यह और उछलकर 1753 अंकों की तेजी के साथ 81,207 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 571 अंकों की छलांग लगाई और 24,575 पर ट्रेड करता नजर आया।
Stock Market News Today: इन शेयरों में आई जबरदस्त तेजी
सेंसेक्स में जिन कंपनियों ने सबसे अधिक रफ्तार पकड़ी, उनमें अडानी पोर्ट्स ने 4.43% की मजबूती के साथ टॉप किया। इसके बाद एक्सिस बैंक (3.70%), बजाज फाइनेंस (3.53%), बजाज फिनसर्व (3.44%), जोमैटो (3.41%), लार्सन एंड टूब्रो (3.48%), एनटीपीसी (3.26%), और रिलायंस (3.01%) शामिल हैं।
इसके अलावा टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में भी 2% से अधिक की बढ़त देखी गई।
रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 5.21% की बढ़त दर्ज की। इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक (3.05%), निफ्टी मेटल (3.56%), निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (3.90%), और निफ्टी ऑयल एंड गैस (2.84%) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 2% से अधिक की मजबूती देखी गई। हालांकि निफ्टी हेल्थकेयर में 1.38% और निफ्टी फार्मा में 2.10% की गिरावट दर्ज की गई, जो पूरे बाजार की तेजी के बीच अपवाद साबित हुए।