Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Ambala News: अंबाला में 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या

Ambala News: अंबाला जिले के खोजकीपुर गांव में रविवार देर शाम दर्दनाक वारदात सामने आई, जब 19 वर्षीय युवक हार्दिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हार्दिक अपने दोस्तों के साथ गांव के मैदान में खड़ा था, तभी अचानक कुछ युवक वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। पीठ और पेट में दो बार चाकू मारा गया। खून से लथपथ हार्दिक को तुरंत अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

झगड़े की वजह दोस्त की बहन को परेशान करना:

मृतक के साथी ऋषभ ने बताया कि हमलावर पहले से ही हार्दिक के एक दोस्त की बहन को तंग करता था। हार्दिक ने बस इतना ही कहा था कि आगे से ऐसा न करे, जिससे हमलावर भड़क गया और ऑटो में 10 लोगों को बुलाकर हमला करवा दिया।

हमले के दौरान हार्दिक को गंभीर चाकू वार किए गए, जिसमें वह मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गया।

आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रिय: Ambala News

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। सोमवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। महेश नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। फिलहाल, झगड़े और चाकू लगने की पुष्टि की गई है।

 

अन्य खबरें

Related Posts