Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Chandigarh News: सीमा पर सतर्कता जारी: मामून में पाकिस्तानी गुब्बारा, स्कूल बंद

Chandigarh News: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव को देखते हुए पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सोमवार को भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालाँकि शनिवार शाम को संघर्षविराम के बाद जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटता दिखा है।

पठानकोट के मामून इलाके में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

सोमवार सुबह पठानकोट के मामून क्षेत्र में एक पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ है, जिसे स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि, गुब्बारे के साथ किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच गंभीरता से जारी है।

Chandigarh News: बाजार खुले, बस-रेल सेवाएं सामान्य; लोग लौटने लगे गांव

रविवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जैसे बॉर्डर जिलों में बाजार सामान्य रूप से खुले रहे। लोग खरीदारी करते और बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर आवाजाही करते नजर आए। कई ग्रामीण जो पहले डर के कारण अपने गांव छोड़ चुके थे, अब धीरे-धीरे लौटने लगे हैं।

दहशत अभी भी कायम, सतर्कता में कोई कमी नहीं

हालांकि स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन लोगों में डर अब भी बरकरार है। बॉर्डर इलाके के लोग पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। कई परिवार अब भी अपने रिश्तेदारों के पास बॉर्डर से दूर गांवों में रह रहे हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्र में अब शांति बनी रहेगी।

Chandigarh News: यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी दो वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को उधमपुर और अमृतसर से दिल्ली के लिए दो वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

  • उधमपुर-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02462): दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना और अंबाला कैंट होते हुए रात 11:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02464): दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना और अंबाला कैंट होते हुए रात 10:25 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

फरीदकोट में खेतों से मिले पाक ड्रोन के टुकड़े

फरीदकोट जिले के मचाकी कलां गांव में रविवार शाम ग्रामीणों को खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टुकड़ों को जब्त कर लिया। दो दिन पहले भी इलाके में ड्रोन उड़ते देखा गया था, लेकिन तब कोई प्रमाण नहीं मिला था। अब ग्रामीणों के प्रयास से टुकड़े बरामद हुए हैं। मामले की जांच जारी है और इसमें सेना का सहयोग भी लिया जा रहा है।

अन्य खबरें

Related Posts