Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Dharamshala News: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पर्यटकों के लिए बंद

Dharamshala News: धर्मशाला स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को आगामी आदेशों तक पर्यटकों और आम लोगों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। आईपीएल मैचों के दौरान बंद किए गए इस स्टेडियम को फिर से खोलने की योजना थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए एचपीसीए ने इसे बंद रखने का निर्णय लिया है।

धर्मशाला: पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद रहेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

धर्मशाला स्थित एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पर्यटकों और आम जनता के लिए आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। अब कोई भी आम नागरिक या पर्यटक इस स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Dharamshala News: आईपीएल के बाद खुलने की थी संभावना, लेकिन तनाव ने बदला फैसला

आईपीएल के दौरान ही सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में दर्शकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। मैच के दौरान पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ मई को खेले गए मुकाबले को भी सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा था और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद स्टेडियम की सभी लाइटें बंद कर दी गई थीं और अब स्थिति को देखते हुए इसे फिर से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

एचपीसीए सचिव ने दी जानकारी

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि फिलहाल स्टेडियम को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्टेडियम के बाहर इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगाया गया है जिससे कोई भ्रम की स्थिति न बने।

 

अन्य खबरें

Related Posts