Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Amritsar News: अमृतसर में जहरीली शराब से कहर, 14 की मौत

Amritsar News: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने मुख्य सप्लायर समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान आज घटनास्थल का दौरा करेंगे।

जहरीली शराब ने ली 14 लोगों की जान, कई की हालत गंभीर

अमृतसर जिले के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांव भंगाली, धरीएवाल और मराड़ी कलां समेत पांच गांवों में जहरीली शराब ने तबाही मचा दी है। सोमवार देर रात यह त्रासदी सामने आई जब एक के बाद एक लोगों की हालत बिगड़ती गई और 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई।

Amritsar News: तीन साल में चौथी बड़ी शराब त्रासदी

यह पंजाब में पिछले तीन वर्षों में चौथी बार है जब जहरीली शराब ने बड़े पैमाने पर लोगों की जान ली है। इस बार भी वही लापरवाही, वही सिस्टम की चूक जानलेवा साबित हुई।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मासूम लोगों की ये मौतें महज हादसे नहीं, बल्कि कत्ल हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी।

Amritsar News: मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह गिरफ्तार, किंगपिन भी पकड़ा गया

एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे नकली शराब से मौत की सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह भी शामिल है। पूछताछ में उससे किंगपिन साहब सिंह का नाम सामने आया, जिसे बाद में पकड़ा गया।

जांच में कई नाम सामने आए

आरोपियों में कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी परबजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय (निवासी मराड़ी कलां), गुरजंट सिंह और निंदर कौर (पत्नी जीता) के नाम सामने आए हैं।

Amritsar News: छापेमारी और जांच जारी

पुलिस और प्रशासन मिलकर गांव-गांव जाकर यह पता लगा रहे हैं कि किसने जहरीली शराब का सेवन किया है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। अब तक 14 मौतों की पुष्टि हुई है जबकि 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

स्थानीय लोगों का दावा: मौतों की संख्या बढ़ सकती है

स्थानीय लोगों का मानना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Amritsar News: प्रशासन का रेस्पॉन्स

अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि मेडिकल टीमों को तुरंत गांवों में भेजा गया है और संदिग्ध लोगों को एहतियातन अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और जान न जाए।

पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई

प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सके। पुलिस ने शराब विक्रेताओं की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Amritsar News: राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरा

घटना के बाद विपक्षी दलों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सरकार ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

 

अन्य खबरें

Related Posts