Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Share Market News Today: शेयर बाजार में गिरावट: चीन-अमेरिका डील के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी फिसले

Share Market News Today: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 497.5 अंक टूटकर 81,932.40 पर आ गया, वहीं एनएसई निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 अंक पर पहुंचा। इससे पहले सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी।

अमेरिका-चीन डील का असर पड़ा हल्का

बीते दिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता हुआ था जिसमें दोनों देशों ने कुछ टैक्स हटाने की बात की थी। समझौते के अनुसार, 90 दिनों की अवधि के लिए दोनों पक्ष पहले से लगाए गए टैक्स हटाएंगे। चीन अमेरिकी सामानों पर 10% शुल्क लगाएगा जबकि अमेरिका चीनी उत्पादों पर करीब 30% कर वसूलेगा।

Share Market News Today: किन शेयरों में गिरावट, किनमें बढ़त?

सेंसेक्स की कुछ बड़ी कंपनियों जैसे इन्फोसिस, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई। वहीं सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

विदेशी निवेशकों की खरीददारी

एक दिन की राहत के बाद सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि बाजार में जो उछाल था, वह मुख्य रूप से शॉर्ट-कवरिंग और रिटेल निवेशकों की सक्रियता का परिणाम था।

Share Market News Today: एशियाई और अमेरिकी बाजारों का रुख

एशिया के कुछ प्रमुख बाजारों में तेजी देखने को मिली। जापान का निक्केई, कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई हरे निशान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में कारोबार कर रहा था। वहीं अमेरिका के बाजार सोमवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए – नैस्डैक 4.35%, S&P 500 में 3.26% और डॉव जोन्स में 2.81% की तेजी रही।

विशेषज्ञों की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के वीके विजयकुमार का कहना है कि “निफ्टी में जो तेज उछाल आया, वह संस्थागत खरीदारी की वजह से नहीं था। एफआईआई और डीआईआई की कुल खरीद केवल ₹2,694 करोड़ रही। इसका मतलब यह है कि बाजार की तेजी में रिटेल और एचएनआई निवेशकों की भूमिका अधिक थी।”

Share Market News Today: रुपया हुआ मजबूत

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74 पैसे मजबूत होकर 84.62 पर पहुंचा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में थोड़ी नरमी और अमेरिका-चीन व्यापार सौदे से निवेशकों में आशा जगी है। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 22 पैसे चढ़कर 85.36 पर बंद हुआ था। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।

 

अन्य खबरें

Related Posts