Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Shimla News: 581 दिनों से आंदोलन कर रहे दृष्टिबाधितों का फूटा सब्र, शिमला सचिवालय के बाहर चक्का जाम

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते 581 दिनों से आंदोलन कर रहे दृष्टिबाधित बेरोजगारों का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया। मंगलवार सुबह एक बड़ा मोड़ उस समय आया जब आंदोलनरत दृष्टिबाधितों ने सचिवालय के पास सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन के चलते सचिवालय मार्ग और छोटा शिमला क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

दो साल से लंबित हैं मांगें, नहीं हुई कोई नियुक्ति

दृष्टिबाधित संघ के अध्यक्ष शोभू राम ने बताया कि बीते दो वर्षों से सरकार केवल आश्वासन दे रही है लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही। संघ के सचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि बैकलॉग पदों की भर्ती को लेकर कई बार सरकार से बातचीत हुई, लेकिन आज तक किसी एक भी पद पर नियुक्ति नहीं की गई।

Shimla News: अब सीएम या मुख्य सचिव से बात होने तक नहीं हटेंगे

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार तब ही हरकत में आती है जब वे सड़कों पर उतरते हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस पर आंदोलन स्थल से जबरन हटाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने साफ किया कि जब तक मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव खुद सामने आकर वार्ता नहीं करते, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

लंबे समय से चल रहा धरना, अब सड़क पर डटे

पहले यह धरना कालीबाड़ी मंदिर के पास चल रहा था लेकिन अब 27 मार्च से आंदोलनकारी छोटा शिमला बस स्टॉप के पास सचिवालय के सामने डटे हुए हैं। उनकी मांग है कि विकलांगों के अधिकारों का सम्मान करते हुए आरक्षित पदों पर तुरंत भर्ती की जाए।

 

अन्य खबरें

Related Posts