Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Delhi Crime News: डॉक्टर डेथ की गिरफ्तारी: आश्रम में छिपा था 50 हत्याओं का आरोपी

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात सीरियल किलर डॉ. देवेंद्र शर्मा को राजस्थान के दौसा जिले से गिरफ्तार किया है। 67 वर्षीय आयुर्वेदिक डॉक्टर पर टैक्सी चालकों की हत्या कर शव मगरमच्छों से भरी नहर में फेंकने, अवैध गुर्दा रैकेट चलाने और अन्य कई संगीन अपराधों के आरोप हैं। पैरोल पर बाहर आने के बाद वह एक फर्जी नाम से पुजारी बनकर आश्रम में रह रहा था।

आध्यात्मिक वेश में पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक विशेष अभियान के तहत डॉ. देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। वह दौसा जिले के एक आश्रम में खुद को आध्यात्मिक गुरु बताकर रह रहा था और श्रद्धालुओं को प्रवचन देता था। फर्जी पहचान पत्रों की मदद से उसने खुद को साधु के रूप में स्थापित कर लिया था।

Delhi Crime News: पैरोल पर बाहर आकर बन गया था ‘पुजारी’

शर्मा को 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था, जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि वह पहले भी 2020 में पैरोल पर बाहर आने के बाद सात महीने तक फरार रह चुका है।

हत्या का खौफनाक तरीका: शव मगरमच्छों को खिलाता था

पुलिस के अनुसार, डॉ. शर्मा टैक्सी और ट्रक चालकों को फर्जी बुकिंग के बहाने बुलाता, फिर उनकी हत्या कर शवों को कासगंज स्थित मगरमच्छों से भरी नहर में फेंक देता था। इस तरीके से सबूत पूरी तरह नष्ट हो जाते थे।

Delhi Crime News: हत्या का आंकड़ा 50 से 100 के बीच

शर्मा पर कम से कम 50 लोगों की हत्या का आरोप है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह संख्या 100 से भी अधिक हो सकती है। इन हत्याओं को 2002 से 2004 के बीच अंजाम दिया गया था।

अवैध गुर्दा रैकेट से अपराध की शुरुआत

1984 में आयुर्वेदिक क्लिनिक खोलने के बाद शर्मा ने 1990 के दशक में अवैध अंग प्रत्यारोपण का रैकेट शुरू किया। 1995 से 2004 के बीच उसने 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट कराए, गरीबों से जबरन अंग निकालकर उन्हें अमीर मरीजों को बेचा।

Delhi Crime News: ट्रक लूट और तस्करी के भी आरोप

शर्मा पर ट्रक चालकों की हत्या कर एलपीजी सिलेंडर लूटने और उसे ब्लैक मार्केट में बेचने के भी आरोप हैं। वह हर ट्रक लूट या हत्या के लिए करीब 7 लाख रुपये वसूलता था। पुलिस के अनुसार, शर्मा 27 आपराधिक मामलों में नामजद है।

गिरफ्तारी के बाद फिर से होगी सुनवाई

फिलहाल डॉ. देवेंद्र शर्मा को दिल्ली लाया गया है और कोर्ट में उसके खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई दोबारा शुरू की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी पूछताछ से अन्य अनसुलझे मामलों की गुत्थी भी सुलझ सकेगी।

 

अन्य खबरें

Related Posts