Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Shimla News: सरकारी साइट्स पर साइबर हमले: ऐसे करें बचाव

Shimla News: भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद साइबर हमलों की आशंका बढ़ गई है। सरकारी डाटा सेंटर्स, वेबसाइट्स और एप्लिकेशन को निशाना बनाया जा रहा है। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर और साइबर सेल शिमला ने चेतावनी जारी करते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। पासवर्ड सुरक्षा, सिस्टम अपडेट और नेटवर्क से अनचाहे डिवाइसेज हटाने जैसे उपाय सुझाए गए हैं।

बढ़ते साइबर खतरे को लेकर सरकारी एजेंसियां सतर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू होने के बाद से भारत सरकार की साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ गई है। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने सभी मंत्रालयों और विभागों को साइबर स्पेस में संभावित खतरों को लेकर सचेत किया है। सरकारी डाटा की सुरक्षा को लेकर अब हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है।

Shimla News: शिमला साइबर सेल ने किया अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साइबर सेल ने एक आपातकालीन साइबर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट सरकारी वेबसाइटों, मोबाइल एप्लिकेशन और आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे साइबर हमलों को देखते हुए जारी किया गया है। बताया गया है कि रोजाना 30-40 गंभीर साइबर हमले किए जा रहे हैं, जिन्हें अब तक विफल किया गया है।

हमलों का तरीका और मकसद

इन साइबर हमलों का उद्देश्य मुख्य रूप से वेबसाइटों को डाउन करना, महत्वपूर्ण डेटा चुराना, और फर्जी ट्रैफिक के जरिए सर्वर को क्रैश करना होता है। खासकर वित्त, ऊर्जा और डाटा सेंटर जैसे विभाग इन हमलों के निशाने पर हैं।

Shimla News: सुरक्षा के लिए क्या करें?

DIG मोहित चावला के अनुसार, साइबर सुरक्षा के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जाने चाहिए:

  • समय-समय पर पासवर्ड को बदलें
  • हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड रखें
  • संदिग्ध ईमेल और लिंक पर क्लिक करने से बचें
  • अनजान डिवाइसेज को नेटवर्क से हटाएं
  • सभी उपकरणों का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
  • पुराने और इस्तेमाल में नहीं आ रहे डिवाइस को नेटवर्क से डिस्कनेक्ट करें
  • मंत्रालयों को आंतरिक सुरक्षा परीक्षण और साइबर अभ्यास करने की हिदायत दी गई है

अन्य खबरें

Related Posts