Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Punjab Police News: डोप टेस्ट में फेल हुए 6 पुलिसकर्मी, सेवा से बर्खास्त

Punjab Police News: पंजाब के होशियारपुर स्थित पुलिस भर्ती केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे छह पुलिसकर्मी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके व्यवहार पर संदेह होने पर टेस्ट कराया गया, जिसमें नशे का सेवन सामने आया। इसके बाद सभी को बर्खास्त कर उनके जिलों में भेज दिया गया।

डोप टेस्ट में नशे की पुष्टि, पुलिसकर्मी बर्खास्त

होशियारपुर के जहान खेला में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में छह पुलिस प्रशिक्षुओं का डोप टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तत्काल सेवा से हटा दिया गया। ये सभी पंजाब के लुधियाना, तरनतारन और पटियाला जिलों से भर्ती किए गए थे।

Punjab Police News: संदिग्ध व्यवहार बना जांच की वजह

प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों के व्यवहार से नशे के संकेत मिले थे। इसके बाद 21 मई को सिविल अस्पताल, होशियारपुर में सभी का डोप टेस्ट कराया गया। कैंप एडजुटेंट कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु नशीले पदार्थों के प्रभाव में प्रतीत हो रहे थे।

मेडिकल रिपोर्ट में हुई पुष्टि

सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से रिपोर्ट में पुष्टि होने पर प्रशिक्षण केंद्र प्रबंधन ने फौरन इन जवानों को बर्खास्त कर संबंधित जिलों में वापस भेज दिया। इस संबंध में तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र भी भेजा गया है।

Punjab Police News: नशे के खिलाफ सरकार का कड़ा रुख

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘युद्ध नशायां विरुद्ध’ अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य राज्य को नशा मुक्त बनाना है। नवांशहर के लंगड़ोआ गांव से इसकी शुरुआत की गई थी।

केजरीवाल ने दोहराया संकल्प

इस अभियान की शुरुआत के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि “अगर जरूरत पड़ी तो जान भी देनी पड़ी, फिर भी पंजाब से नशा खत्म करेंगे।” उन्होंने बताया कि कई गांव नशा मुक्त हो चुके हैं।

Punjab Police News: पिछली सरकारों पर हमला

केजरीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की नाकामी ने पंजाब को ‘उड़ता पंजाब’ जैसा टैग दिलवाया। कभी जो राज्य अग्रणी था, आज रैंकिंग में 17वें-18वें स्थान पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के मंत्री खुद नशा फैलाते थे।

अन्य खबरें

Related Posts