Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Gaza Air Strike: इजरायली हमले में मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि

Gaza Air Strike: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि गाजा में हमास के वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद सिनवार मारे जा चुके हैं। यह हमला 13 मई को यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे बने एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर पर किया गया था। नेतन्याहू के मुताबिक, हमले में अन्य वरिष्ठ नेता भी मारे गए हैं। इस घटनाक्रम को इजरायल ने हमास को कमजोर करने की दिशा में बड़ी सफलता बताया है।

इजरायल ने 13 मई को की थी सटीक हवाई कार्रवाई

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार, 28 मई को संसद (नेसेट) में बयान देते हुए बताया कि हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार को एक विशेष एयर स्ट्राइक में मार गिराया गया है। उन्होंने कहा, “हमने मोहम्मद दीफ, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है।”

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और इजरायल काट्ज ने भी सिनवार की मौत का दावा किया था। लेकिन यह पहली बार है जब खुद प्रधानमंत्री ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया।

Gaza Air Strike: कमांड सेंटर बना मौत का ठिकाना

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एयर स्ट्राइक साउथ गाजा के यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे बने एक अंडरग्राउंड कमांड बेस पर की गई थी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिनवार वहीं छिपा हुआ था। इस हमले में हमास की राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना की भी मौत होने की खबरें हैं।

फिलिस्तीन की प्रतिक्रिया और नुकसान का आकलन

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस एयर स्ट्राइक में 28 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि इनमें कितने आम नागरिक और कितने हमास के सदस्य थे।

Gaza Air Strike: कौन थे मोहम्मद सिनवार?

मोहम्मद सिनवार हमास की सैन्य शाखा के एक वरिष्ठ सदस्य थे। याह्या सिनवार की मौत के बाद वे संगठन में और ऊपर उठे और गाजा के दक्षिणी हिस्से में नेतृत्व की भूमिका निभाने लगे। माना जाता है कि वह युद्धविराम और बंधक रिहाई की वार्ताओं में सबसे बड़ी अड़चन बन गए थे।

हमास नेतृत्व पर इजरायल का सीधा प्रहार

इजरायल ने पिछले कई महीनों से हमास के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने का अभियान चलाया हुआ है। याह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ और इस्माइल हानिया जैसे बड़े नेताओं को निशाना बनाया गया है। सिनवार भाइयों की मौत को इजरायल अपनी सैन्य रणनीति की बड़ी जीत मान रहा है।

अन्य खबरें

Related Posts