Hindustan Reality

Saturday, 30 August, 2025

Punjab Corona News: पंजाब में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Punjab Corona News: जनवरी महीने में पंजाब में कोरोना के सात मरीज सामने आए हैं, जिनमें से पांच मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि दो मामले हरियाणा से संबंधित पाए गए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य सचिव कुमार राहुल ने जानकारी दी कि एक मरीज मोहाली के अस्पताल में इलाजरत है, जिसकी हालत अब स्थिर है।

चंडीगढ़ में भर्ती मरीज की मौत, पहले से थी गंभीर बीमारी

चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे एक मरीज की मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को हेपेटाइटिस बी और लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी पहले से थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौजूदा मौत की वजह अन्य बीमारियों को माना जा रहा है, न कि सिर्फ कोरोना को।

Punjab Corona News: सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड तैयार, ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल

बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल और सिविल अस्पताल में विशेष कोरोना वार्ड तैयार करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को सिविल अस्पताल में 15 बेड वाला एक वार्ड तैयार कर लिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने बताया कि अभी तक अस्पताल में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरी दवाएं और अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है।

नया वेरिएंट कम घातक, लेकिन सतर्कता जरूरी: सिविल सर्जन

सीएस डॉ. कौर ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट पहले की तुलना में कम घातक है। जो भी मरीज संक्रमित हो रहे हैं, वे तेज़ी से रिकवर भी कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सावधानी बरतें और जागरूक रहें।

अन्य खबरें

Related Posts