Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Mandi News: इंस्टाग्राम प्रेम में दो बच्चों की मां फरार, मंडी पुलिस ने घर वापसी करवाई

Mandi News: मंडी के पंडोह क्षेत्र की एक महिला को इंस्टाग्राम पर मिले प्रेमी के साथ भागने के बाद पुलिस ने वापस परिवार के पास पहुंचाया। दो बच्चों की मां महिला ने पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार होने का कदम उठाया था। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने महिला को बिलासपुर से पकड़कर मंडी लाकर घर भेजा है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, दो बच्चों की मां फरार

आजकल सोशल मीडिया के जरिए लोग आपस में जुड़ते हैं, लेकिन कभी-कभी ये रिश्ते परेशानी भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी के पंडोह थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम पर बिलासपुर के युवक से प्यार हो गया। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ बिलासपुर भागने का फैसला किया।

Mandi News: पति की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR, महिला का मिला पता

जब महिला घर वापस नहीं आई तो पति ने थाने जाकर FIR दर्ज करवाई। बाद में पता चला कि महिला अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला के मायके वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।

पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर महिला को वापस लाकर परिवार को सौंपा

पंडोह चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार पुलिस टीम महिला को बिलासपुर से लेकर आई और मंडी में पति के हवाले कर दिया। पिछले कुछ महीनों में ऐसे छह मामलों में पुलिस ने महिलाओं को वापस उनके घर पहुंचाया है।

अन्य खबरें

Related Posts