Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Dehradun News: देहरादून में 10 लाख की ठगी, खुद को अधिकारी बताकर प्लाट बेचने का झांसा

Dehradun News: देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को उत्तराखंड शासन में प्रथम श्रेणी अधिकारी बताते हुए प्लाट दिलाने का भरोसा दिलाया। समय बीत जाने के बाद भी न प्लॉट मिला और न ही पैसा वापस किया गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्लॉट खरीदने के नाम पर रची गई ठगी की कहानी

देहरादून के राजपुर रोड स्थित बैंक कॉलोनी निवासी शूरवीर सिंह रावत ने पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत देकर बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उनसे 10 लाख रुपये ठग लिए।

Dehradun News: सरकारी अधिकारी बनकर दिखाया था फर्जी प्लॉट

शिकायत में बताया गया कि आरोपी दीपक शर्मा ने खुद को उत्तराखंड शासन का ए श्रेणी अधिकारी और उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा बताया। उसने मौजा चालंग, परगना परवादून, देहरादून में 836.12 वर्गमीटर का एक प्लॉट दिखाया और उसे अपनी संपत्ति बताया।

अनुबंध और रकम का भुगतान

शूरवीर रावत ने 15 जून 2023 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और 10 लाख रुपये की रकम आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी को दी। समझौते के अनुसार चार माह में विक्रय पत्र तैयार किया जाना था, लेकिन समय बीतने पर दीपक ने और छह माह की मोहलत मांगी। 6 नवंबर 2023 को एक नया अनुबंध किया गया।

Dehradun News: न प्लॉट मिला, न पैसा वापस

अब तक कुल 10 महीने बीतने के बाद भी न तो विक्रय पत्र तैयार हुआ और न ही प्लॉट मिला। जब रावत ने पैसा वापस मांगा तो दीपक शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की। जांच में सामने आया है कि दीपक न तो उस प्लॉट का मालिक है और न ही उसके पास किसी तरह का अधिकृत विक्रय पत्र।

मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पृष्ठभूमि और सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

 

अन्य खबरें

Related Posts