Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश में इस साल मई का महीना मौसम की दृष्टि से बेहद असामान्य रहा। राज्य में सामान्य से 119 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जिससे 15 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया। अधिक बारिश के कारण वातावरण की नमी यानी आर्द्रता का संतुलन भी प्रभावित हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में इस बार मई का महीना मौसम के लिहाज से चौंकाने वाला रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में मई 2025 के दौरान सामान्य से 119 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक है।
आमतौर पर मई में सूखा या गर्म मौसम रहता है, लेकिन इस बार लगातार बारिश ने न सिर्फ तापमान में गिरावट लाई, बल्कि फसलों और जनजीवन को भी प्रभावित किया। राज्य के सोलन, शिमला, मंडी और कुल्लू जैसे कई जिलों में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति भी बनी रही।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस असामान्य बारिश ने हवा में नमी का संतुलन (Humidity Balance) भी बिगाड़ दिया है, जिससे गर्मी के मौसम में भी वातावरण चिपचिपा और असहज महसूस हो रहा है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।