Bharat News Today: अब रेलवे टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को पहले कुछ ज़रूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तभी टिकट बुक हो पाएगा। रेलवे ने यह कदम फर्जी बुकिंग और दलाली रोकने के लिए उठाया है। नई प्रक्रिया जल्द लागू होने जा रही है।
यदि आप ट्रेन का टिकट ऑनलाइन या काउंटर से बुक करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको थोड़ा अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब टिकट बुक करने से पहले यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर और पहचान प्रमाण (ID) सत्यापित कराना अनिवार्य हो सकता है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम फर्जी आईडी, बुकिंग दलालों और टिकट ब्लॉकिंग जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।
रेलवे की वेबसाइट या IRCTC ऐप से टिकट बुक करने वालों को पहले से ही कुछ चरणों से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब प्रक्रिया और सख्त हो सकती है।
नए नियमों के तहत:
- यात्रियों को पहचान पत्र की वैधता की पुष्टि करनी होगी।
- मोबाइल OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो सकता है
- एक व्यक्ति एक दिन में सीमित टिकट ही बुक कर पाएगा।
रेलवे का मानना है कि इससे सामान्य यात्रियों को अधिक टिकट मिल पाएंगे और दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी।