Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Uttarakhand Helicopter Crash News: उत्तराखंड में हुए हेलीकाप्टर क्रैश की हर एक खबर, जानिये बस एक क्लिक में

Uttarakhand Helicopter Crash News| उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार की सुबह श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। दुखद बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। फिलहाल NDRF और SDRF की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। हेलीकॉप्टर सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। इससे जुड़ी खबर में महाराष्ट्र के एक पूर्व विधायक ने बताया कि रविवार को उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें महाराष्ट्र के यवतमाल का एक दंपत्ति और उनकी दो साल की बेटी भी शामिल है। हेलीकॉप्टर सुबह करीब साढ़े पांच बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था और कुछ ही देर बाद गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मृतकों में पांच तीर्थयात्री, पायलट और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का एक सदस्य शामिल है। वानी के पूर्व विधायक विश्वास नांदेकर ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में यवतमाल निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजकुमार जायसवाल, उनकी पत्नी श्रद्धा और उनकी दो वर्षीय बेटी काशी शामिल हैं। पारिवारिक मित्रों के अनुसार, जायसवाल और उनका परिवार 12 जून को यवतमाल के वानी से केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए निकला था। मुख्यमंत्री धामी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। Uttarakhand Helicopter Crash News उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक की अगुवाई की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे, आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण तथा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने राज्य में हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए एक सख्त एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति का गहन निरीक्षण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, हेलीकॉप्टर संचालन से पहले मौसम की स्थिति का आकलन किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव को तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं, जो हेलीकॉप्टर संचालन से संबंधित सभी तकनीकी और सुरक्षा तत्वों की सावधानीपूर्वक जांच करके एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) विकसित करेगी। यह समिति हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन को पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और स्थापित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करेगी। सीएम धामी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य में पहले हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति पिछली घटनाओं के अलावा रविवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के हर विवरण की गहन जांच करने के बाद अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करेगी। निम्न व्यक्तियों की मृत्यु हुई: Uttarakhand Helicopter Crash News 1. विक्रम (46), निवासी ग्राम रांसी, तहसील उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग। 2. विनोद देवी (66), निवासी मकान नंबर 429, सिविल लाइन 2, बिजनौर राम बाग कॉलोनी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश। 3. तुस्ती सिंह (19), निवासी मकान नंबर 429, सिविल लाइन 2, बिजनौर राम बाग कॉलोनी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश। 4. राजकुमार सुरेश जायसवाल (41), वाणी नांदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र में रहते हैं। 5. शारदा राजकुमार जायसवाल (35), वाणी नांदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र में ही रहते हैं। 6. काशी (23 महीने की बच्ची), वाणी नांदेपेरा रोड, सैन मंदिर, महाराष्ट्र में रहने वाली। 7. कैप्टन राजीव, राजस्थान से (आर्यन एविएशन)। दुर्घटना स्थल गौरीकुंड से लगभग 5 किमी ऊपर स्थित है, जिसे गौरी माई खर्क के नाम से जाना जाता है। सूत्रों से पता चलता है कि आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर केदारघाटी में गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप आग लग गई। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण शून्य दृश्यता के कारण दुर्घटना हुई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बयान में घोषणा की गई कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा। इस घटना से कुछ दिन पहले ही लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। पायलट का भारतीय सेना में 15 साल से अधिक का था विशिष्ट करियर: Uttarakhand Helicopter Crash News उत्तराखंड में रविवार को दुखद रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान ने भारतीय सेना में 15 साल से अधिक समय तक सेवा की थी। उन्हें विभिन्न इलाकों में उड़ान मिशनों का महत्वपूर्ण अनुभव था। जयपुर के शास्त्री नगर निवासी राजवीर अक्टूबर 2024 से आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड में पायलट के रूप में कार्यरत थे। वह बेल 407 हेलीकॉप्टर के कैप्टन के पद पर थे। ममता बनर्जी ने अपनी संवेदना व्यक्त की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘केदारनाथ-गौरीकुंड-गुप्तकाशी क्षेत्र में उत्तराखंड से एक और नागरिक उड्डयन दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। विमान में एक बच्चा और पायलट समेत 7 लोग सवार थे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों के साथ हैं।’  

अन्य खबरें

Related Posts