Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

बिलासपुर जिले में हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार ITI छात्र की हुई मौत, एक घायल Himachal News Today in Hindi

Himachal News Today in Hindi | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना क्षेत्र घुमारवीं के अंतर्गत सिल्ह में वीरवार दोपहर को एक सड़क हादसा हुआ है जिसमे एक ITI के छात्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई और दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर हुआ जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतक छात्र का नाम अक्षय कुमार (उम्र 18) है. उसके पिता का नाम रमेश चंद निवासी धार टटोह है। दूसरा घायल छात्र ऋषभ कुमार (19 वर्ष ) को इलाज के लिए घुमारवीं के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगे की देखभाल के लिए AIIMS भेजा गया है ।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की तैयारी कर दी है। मामला दर्ज हो गया है और जांच जारी है। सरकार द्वारा मृतक छात्र के परिवार को 25 हजार रुपये और घायल छात्र को 5 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसी के साथ DSP चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है और कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है तथा जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।

अन्य खबरें

Related Posts