Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

खुद को हरियाणा विधायक का PSO बताने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, हूटर बजाते हुए पकड़ा पुलिस ने, गाडी का नंबर भी निकला फर्जी Himachal News Today

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोलन बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्त में लिया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को हरियाणा के एक विधायक का PSO बताया है। जांच में पता चला है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी है। साथ ही, खुद को PSO बता रहे व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस फिलहाल तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, एक हरियाणा रजिस्ट्रेशन की स्कॉर्पियो गाड़ी परवाणू से सोलन की ओर हूटर बजाते हुए आ रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने डबल वॉल के पास सड़क पर नाकाबंदी कर गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिसमे हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति, ड्राइवर और एक महिला थी।

टोयोटा क्रिस्टा गाडी का नंबर लगाया स्कार्पियो पर : Himachal News Today

पुलिस वर्दीधारी व्यक्ति से पूछताश की तो उसने खुद को हरियाणा के एक विधायक का PSO बताया और गाडी भी विधायक की बताई. पुलिस द्वारा PSO का ID कार्ड मांगने पर वो अपना ID कार्ड दिखाने में असमर्थ रहा. पुलिस ने गाडी के रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया लेकिन वो भी नकली निकला. यह नंबर टोयोटा क्रिस्टा का था, लेकिन इसे स्कॉर्पियो गाड़ी में लगाया गया। इस बीच, सोलन के ASP राजकुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त करके तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। संधिग्दों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है और खुद को PSO बताने वाला वर्दीधारी व्यक्ति भी कोई पहचान पत्र दिखाने में विफल रहा है।

अन्य खबरें

Related Posts