Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

कांगड़ा के फतेहपुर में प्रशासन ने नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर की कड़ी कार्रवाई, मकान जब्त

Kangra News Today | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की विधानसभा फतेहपुर की गोलवां पंचायत में एक नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन व पुलिस ने SDM फतेहपुर विश्रुत भारती की देख रेख में तस्कर के आवास पर JCB चला दी। इसका कारण नीरज कुमार उर्फ ​​कोबरा द्वारा लगातार नशा तस्करी में संलिप्त पाया जाना था। Kangra News Today प्रशासन की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। इस कार्य के चलते कोई गलत घटना न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। नशा तस्कर नीरज कुमार के मकान का एक हिस्सा सड़क पर था, जिसे JCB से गिरा दिया गया, और मकान के बाकी हिस्से को जब्त कर सरकारी संपत्ति में शामिल कर लिया गया।

HP BOSE Board Exam: 4 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं, जाने समय और आवदेन की अंतिम तिथि

नूरपुर के DCP विशाल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि नीरज कुमार का नाम बार बार नशा तस्करी में सामने आ रहा था, जिसके चलते ये कार्यवाही प्रशाशन द्वारा की गयी है। मकान को जब्त कर सरकार की संपत्ति घोषित कर दिया गया है। फतेहपुर के SDM विश्रुत भारती ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर जिला पुलिस ने नशा तस्कर के मकान के विभिन्न हिस्सों को JCB से गिराया है और साथ ही मकान का बाकी हिस्सा जब्त कर लिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts