Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Himachal Weather News: राज्य के इन क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी, भारी बारिश का अलर्ट, जाने ताज़ा अपडेट्स

Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की बजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम और भी ठंडा हो गया है। वहीं निचले मैदानी जिलों में कोहरे का केहर है। शुक्रवार यानी की आज से उपले पहाड़ी जिलों जैसे की चम्बा जिला, लाहौल स्पीति , किन्नौर, मंडी, जिला काँगड़ा और कुल्लू में बर्फबारी की संभावना है।

Himachal Latest News Today: एक परिवार बेहोशी की हालत में मिला, चंडीगढ़ PGI रेफर – जानिए पूरी खबर

इसके साथी ही पूरे राज्य भर में 7 जनवरी तक मौसम का हाल खराब रहने का अलर्ट भी जारी है। इसके बाद 8 जनवरी को आसमान साफ़ रहेगा। बीते दिन वीरवार को प्रदेश के कई इलाकों समेत राजधानी शिमला में बदल छाए रहे। Himachal Weather News बारिश और बर्फबारी की बजह से जिला कुल्लू में 2 हाईवे बंद है। गाडी लेकर आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जिला लाहौल स्पीति में 120 मार्ग बंद पड़े हैं। अटल टनल के आगे उन्ही लोगों को जाने की अनुमति है जिनकी गाडी 4*4 है ।

Himachal Govt. Job: कृषि विभाग में 65 पदों पर आवेदन शुरू, सैलरी ₹48,700 से ₹1,54,300 तक

जिला चम्बा के क्षेत्र पांगी में 14 मार्ग बंद हैं, जिसकी वजह से लोगों को पैदल चलकर मुख्यालय किलाड़ पहुंचना पड़ रहा है। इसका आलावा भरमौर और तीसा में 35 गांव में बिजली नहीं है क्यूंकि 7 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। भरमौर में पानी की 22 परियोजनाएं बंद हैं।

जिला और न्यूनतम तापमान, Himachal Weather News

प्रदेश के मैदानी जिला ऊना का तापमान – 3.2 डिग्री, मंडी – 4.1, हमीरपुर – 4.6, धर्मशाला में 5.8, जिला काँगड़ा में 5.6 डिग्री, नाहन में 6.6 डिग्री और राजधानी शिमला में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके आलावा कल्पा, केलांग, कुकुमसेरी, ताबो, समदो में तापमान शून्य से निचे दर्ज किया गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts