Hindustan Reality

Wednesday, 01 October, 2025

Una News Today: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को रंगदारी और जान से मारने की धमकी

सार

Una News Today। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को अज्ञात शख्स द्वारा फोन पर 20 से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। न देने की सूरत में जान से मारने और अपहरण की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को एक अज्ञात कॉलर ने फोन पर 20 से 25 लाख रुपये की फिरौती देने की मांग की। कॉलर ने खुद को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी ‘धर्मेंद्र’ बताया, लेकिन जब कॉलर आईडी ऐप ‘ट्रू कॉलर’ पर नंबर चेक किया गया, तो उसमें नाम ‘इरफान खान’ दिखा। इस विरोधाभास ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

टेक्निकल एनालिसिस से जांच तेज़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: Una News Today

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल माध्यमों से धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर सेल की टीम भी जांच में जुट चुकी है।

वीरेंद्र कंवर ने कहा- यह लोकतंत्र पर हमला है

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा, “यह मेरे अकेले के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र और जनसेवा के मूल्यों पर एक डरपोक हमला है। ऐसे प्रयास जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश हैं।” उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही दोषी को पकड़ लेगी।

Una News Today: राजनीतिक हलकों में हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने ऊना सहित प्रदेश के राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में चिंता बढ़ा दी है। पूर्व मंत्री को मिल रही धमकी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

अन्य खबरें

Related Posts