Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Himachal News Today: ‘बड़ी बहन’ कंगना को मंत्री विक्रमादित्य की नसीहत, कहा- विकास पर करें फोकस

सार

Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत के प्रति नरम रुख दिखाया है। कुल्लू में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कंगना को ‘बड़ी बहन’ कहते हुए विकास कार्यों के लिए केंद्रीय फंड लाने की जिम्मेदारी याद दिलाई और पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

मंत्री विक्रमादित्य ने कंगना को कहा ‘बड़ी बहन’

कुल्लू में आयोजित हिमाचल दिवस समारोह में पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा सांसद कंगना रनौत को संबोधित करते हुए कहा कि वह अब मंडी से सांसद हैं और प्रदेश के विकास में उनकी अहम भूमिका होनी चाहिए। सिंह ने कहा कि वे कंगना का सम्मान करते हैं और उन्हें ‘बड़ी बहन’ की तरह मानते हैं।

Himachal News Today: केंद्रीय निधि लाकर दिखाएं विकास के प्रति संकल्प

मंत्री ने कंगना को सलाह देते हुए कहा कि अब जबकि वह लोकसभा सांसद बन चुकी हैं, उन्हें सांसद निधि और केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में विकास लाना चाहिए। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार उनका पूर्ण सहयोग करेगी और इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है।”

अतीत में रही तीखी बयानबाजी

हालांकि कंगना और विक्रमादित्य के रिश्ते पहले इतने सहज नहीं रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में दोनों के बीच काफी तीखी बयानबाजी हुई थी। उस वक्त विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को ‘विवादों की रानी’ कहा था, तो वहीं कंगना ने पलटवार करते हुए उन्हें परोक्ष रूप से ‘छोटा पप्पू’ बता दिया था।

Himachal News Today: मंत्री बोले – राज्य हित में साथ आएं

विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि अब जब कंगना सांसद बन चुकी हैं, तो उन्हें प्रदेश के हित में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम उनके साथ हैं, प्रशासन का पूरा समर्थन उन्हें मिलेगा।”

अन्य खबरें

Related Posts