Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Una News Today: ऊना में हत्या का आरोपी नाबालिग बाल सुधार गृह से फरार, कुछ ही घंटों में पकड़ा गया

Una News Today: घालूवाल पुल के पास प्रवासी व्यक्ति की हत्या में गिरफ्तार किया गया 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी रविवार सुबह समूर बाल सुधार गृह से फरार हो गया। जिला छोड़ने की कोशिश कर रहा आरोपी आईएसबीटी ऊना में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हत्या के इस मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं।

हत्या के मामले में पकड़ा गया नाबालिग सुधार गृह से हुआ फरार

ऊना जिले के घालूवाल पुल के नजदीक बीते रविवार रात झुग्गी में हुए विवाद में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी समूर स्थित बाल सुधार गृह से रविवार सुबह फरार हो गया। आरोपी को रविवार को ही गिरफ्तार किया गया था और उसकी उम्र नाबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था।

Una News Today: आरोपी बस पकड़कर भागने की फिराक में था

सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग मौका पाकर वहां से निकल भागा और जिले से बाहर जाने की योजना बना ली। वह किसी तरह आईएसबीटी ऊना पहुंच गया, जहां से बस पकड़कर फरार होने की तैयारी में था। लेकिन पुलिस को समय रहते इसकी जानकारी मिल गई।

पुलिस ने कुछ घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

ऊना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ISBT ऊना से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने जानकारी दी कि रविवार सुबह बाल सुधार गृह से नाबालिग के भागने की सूचना मिलते ही सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था। दोपहर के समय आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।

Una News Today: हत्या में शामिल थे पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी

घटना में गिरफ्तार तीनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सरिए की रॉड, डंडे और बेलचे से हमला किया था, जिससे प्रमोद सिंह निवासी हरिणमार, थाना वरियापुर, जिला मुंगेर (बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने पर मृतक की पत्नी को भी सिर पर चोट आई, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है।

आरोपियों की पहचान

इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बिहार के जिला खगड़िया के निवासी हैं –

  • सूचित महतो उर्फ फौजी (50 वर्ष)
  • अंकुश (24 वर्ष)
  • और 17 वर्षीय उसका नाबालिग बेटा

अन्य खबरें

Related Posts