Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Breaking News Himachal: रेलवे पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में नक़ल, अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर पहुंचा युवक गिरफ्तार

Breaking News Himachal | आये दिन कई खबरें सुनने और देखने को मिलती हैं जहाँ सरकारी परीक्षा में नक़ल के लिए कई तरह की तैयारियां करके युवक पहुंचते हैं. कई फ़ोन तो कई किताबें छुपकर लाते हैं. एक ऐसे ही मामला सामने आया है जिला सोलन में जहाँ रेलवे पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने आया युवक अपने अंडरवेअर में माइक्रोफोन छिपाकर लाया था. Breaking News Himachal जब युवक की परीक्षा से पहले जांच की गयी तो पुलिस थाना बरोटीवाला को शिकायत दी गयी. परीक्षा केंद्र महाराजा यूनिवर्सिटी गेट पर चेकिंग के दौरान HHMD मशीन से युवक की जांच की गयी.

चेकिंग करते युवक के पास से इलेक्टॉनिक डिवाइस, सिम (SIM), ब्लूटूथ (Bluetooth), और एक चार्जिंग जैक बैटरी जब्त किये गए. आरोपी का नाम राहुल है जिसकी उम्र 22 वर्ष है. राहुल हरियाणा के जिला सोनीपत के रेवाड़ी गांव का रहने वाला है. बद्दी के ASP अशोक वर्मा ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है.

अन्य खबरें

Related Posts