Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Una News Today: ऊना में शराब ठेकों की नीलामी: 29 दुकानों की बोली पूरी, 21.09 करोड़ में हुआ सौदा

Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया का दूसरा चरण शनिवार को समाप्त हुआ है. वित्तीय वर्ष 2025 – 2026 के लिए शराब के ठेकों की 6 यूनिटों को नौ इकाईयों में बांटा गया है. जिला ऊना के बचत भवन में यह नीलामी सम्पन्न हुई है. जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग ने इस नीलामी को आयोजित किया था. उपायुक्त महेंद्र पल गुर्जर की देख रेख में ये नीलामी की पूरी प्रक्रिया हुई.

ADC ने जानकारी देते हुए कहा की नीलामी के दुसरे चरण में कुल नौ इकाईयां थीं जिनमे कुल 33 शराब की दुकानें नीलाम होनी थीं. इनमे से 8 इकाईयों की 29 दुकानों की नीलामी पूरी कर ली गयी है. Una News Today बाकी बची 4 दुकानों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि पर पूरी करी जाएगी. नीलाम की गयी इकाइयों की कुल कीमत 21 करोड़ 8 लाख 85 हजार 881 रुपए तय किया गया था लेकिन 21 करोड़ 9 लाख 2 हजार 234 रुपए में नीलम हुईं हैं.s

अन्य खबरें

Related Posts