Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

HP News Today: सनवारा टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर और टोल कर्मियों में भिड़ंत, फास्टैग बैलेंस को लेकर बवाल

HP News Today | सनवारा टोल प्लाजा पर उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब फास्टैग में बैलेंस कम होने को लेकर ट्रक चालक और टोल कर्मियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

विस्तार:

धर्मपुर (सोलन): कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर स्थित सनवारा टोल प्लाजा पर बुधवार को ट्रक ड्राइवर और टोल प्लाजा कर्मियों के बीच जोरदार झड़प हो गई। शुरुआत मामूली बहस से हुई, जो कुछ ही पलों में हाथापाई और डंडों तक पहुंच गई। HP News Today मामला तब भड़का जब ट्रक चालक का फास्टैग बैलेंस कम होने के कारण टोल कर्मियों ने वाहन को पीछे कर फिर से लेन में लाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर भड़क गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बहस इतनी तीखी हो गई कि डंडे चलने लगे और टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई।

लड़ाई के कारण देर तक लगा रहा जाम – HP News Today

मारपीट के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक परेशान हो उठे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है और घटना की जांच की जा रही है। ऐसे मामलों से यह साफ है कि टोल पर व्यवस्थाएं सुधारने और फास्टैग की जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

अन्य खबरें

Related Posts