Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Kangra News: परागपुर के कालेश्वर में होने जा रहा प्रदेश स्तर का बैसाखी मेला

Kangra News | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के परागपुर स्थित कालेश्वर में राज्य स्तरीय बैसाखी मेले की शुरुआत शनिवार को ज्वालामुखी से विधायक संजय रत्न के शुभ हाथों से होगी। तीन दिन चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो स्थानीय संस्कृति और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेंगे।

परागपुर के तहसीलदार चिराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सांस्कृतिक संध्याएं दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। Kangra News शनिवार की शाम को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा और वॉइस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव कौंडल अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना देंगे।

13 अप्रैल को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में गायक कुमार साहिल और रोहित वोहरा अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस दिन की मुख्य अतिथि विधायक कमलेश कुमारी होंगी।

14 अप्रैल को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक संजीव दीक्षित और मोहित गर्ग अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को खास बनाएंगे। इस अवसर पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

अन्य खबरें

Related Posts