Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Solan News: सतवीर हत्या मामला: पत्नी गिरफ्तार, साला फरार, पुलिस रिमांड में आरोपी

Solan News: नालागढ़ के दतोवाल में सतवीर की मौत ने लिया हत्या का रूप – पत्नी गिरफ्तार, साला फरार।

हत्या का शक गहराया, पत्नी को किया गिरफ्तार

नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र स्थित दतोवाल में सतवीर सिंह की संदिग्ध मौत अब हत्या में तब्दील हो गई है। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पत्नी हंसी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार शाम कसौली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Solan News: साला अभी भी फरार, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

इस मामले में मृतक का साला भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। सूत्रों के अनुसार, वह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

चचेरे भाई की सतर्कता से खुला मामला

16 अप्रैल की शाम दतोवाल स्थित एक कोठी में सतवीर सिंह की मौत हुई थी। पहले इसे सामान्य मौत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, लेकिन मृतक के चचेरे भाई को कुछ संदिग्ध लगा और उसने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार को रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा।

Solan News: शव पर संघर्ष के निशान, गला घोंटने की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सतवीर की मौत गला दबाने से हुई है। इसके अलावा उसके शरीर पर संघर्ष के कई गहरे निशान भी पाए गए। इसी आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और पत्नी से पूछताछ शुरू की।

घटना से पहले हुआ था झगड़ा

जांच में सामने आया कि घटना से पहले सतवीर, उसकी पत्नी और ठेकेदार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस और हाथापाई हुई थी। हंसी देवी के बयान भी विरोधाभासी पाए गए, जिससे संदेह और गहरा गया। पूछताछ में असामंजस्य के चलते पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Solan News: मृतक मुरादाबाद का निवासी, राजमिस्त्री का करता था काम

सतवीर सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी था और नालागढ़ में राजमिस्त्री के रूप में काम कर रहा था। बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारी भी हो सकती हैं।

अन्य खबरें

Related Posts