Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Chandigarh News: बरवाला के युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Chandigarh News: मोरनी–समलौठा मार्ग पर एक पेड़ से बरवाला के गांव नगल निवासी रवि कुमार (28) का शव लटका मिला। रवि 18 अप्रैल से लापता था और उसकी गुमशुदगी चंडीमंदिर थाने में दर्ज थी। वन चौकीदार सीता राम ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पंचकूला भेजकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। मौके से एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें बाइक के कागजात, रस्सी, हेलमेट, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक व शराब मिली।

घटना का रहस्यमय खुलासा

वन चौकीदार सीता राम को बुधवार सुबह समलौठा–मोरनी मार्ग के पास चैला गांव के समीप जंगल में पेड़ पर किसी के लटके होने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को अवगत कराया।

पुलिस चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह व जांच अधिकारी राम सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने मौके का प्रारंभिक सर्वेक्षण किया।

Chandigarh News: पहचान व गुमशुदगी रिपोर्ट

शव के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल की कागजात जांचने पर मृतक की पहचान बरवाला के नगल गांव निवासी रवि कुमार (28) के रूप में हुई।

चंडीमंदिर थाना से पुष्टि हुई कि रवि की गुमशुदगी की रिपोर्ट 18 अप्रैल को दर्ज थी, तब से वह घर नहीं लौटा था।

परिवार की प्रतिक्रिया

रवि के पिता व पड़ोसी घनश्याम ने बताया कि रवि ने घर से निकलते समय मोबाइल और जेब खाली छोड़ दी थी, इसलिए परिवार उससे संपर्क नहीं कर पाया।

रवि के पीछे एक बेटियाँ और दो अविवाहिता बहनें हैं, जिनकी देखभाल का बोझ अब परिवार पर बढ़ गया है।

Chandigarh News: पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को स्थानीय नागरिक अस्पताल पंचकूला की मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके से बरामद बैग में मोटरसाइकिल के कागजात, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, रस्सी, हेलमेट, नमकीन और शराब की बोतल मिली हैं, जिन्हें सबूत के रूप में जब्त कर लिया गया है।

जांच अधिकारी अब साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई और मर्ग जांच कर रहे हैं।

अन्य खबरें

Related Posts