Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Solan News: धर्मपुर निवासी से फर्जी पुलिस बनकर 8.5 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार

Solan News: धर्मपुर निवासी को फर्जी टेलीकॉम और पुलिस अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने गिरफ्तारी की धमकी दी। पीड़ित को डराकर 8.5 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने इस मामले में इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फर्जी कॉल से शुरू हुई ठगी की कहानी

धर्मपुर थाना क्षेत्र के एक निवासी को 11 नवंबर 2024 को एक फोन कॉल आया, जिसमें खुद को टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके नाम से चल रहे एक मोबाइल नंबर से अपराध किया जा रहा है। इसके बाद कॉल को कथित रूप से मुंबई पुलिस के अधिकारी “संदीप राव” से जोड़ा गया।

Solan News: वीडियो कॉल और फर्जी दस्तावेजों से डराया

संदीप राव नाम के व्यक्ति ने पीड़ित को बताया कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है और उन्होंने वीडियो कॉल पर एक फर्जी पुलिस अधिकारी से बात करवाई। आरोपियों ने एक लिंक भेजा जिसमें झूठा गिरफ्तारी आदेश और आरबीआई की ओर से जारी फर्जी जांच नोटिस दिखाया गया।

डर के साए में की गई पैसों की ट्रांसफर

झांसे में आकर पीड़ित ने पहले ₹50,000 और फिर ₹8 लाख दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवाई।

Solan News: साइबर सेल की कार्रवाई में तीन गिरफ्तार

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के इंदौर से तीन आरोपियों—महेश पाटीदार (खरगोन), रोहित (इंदौर), और श्याम कुमार पाटीदार (इंदौर)—को धर दबोचा। पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें धर्मपुर लाया।

चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर

धर्मपुर कोर्ट से तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

अन्य खबरें

Related Posts