Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Delhi News: दिल्ली में शराब की बोतल टूटने पर हुआ विवाद, युवक की हत्या

Delhi News: दिल्ली के बक्करवाला में एक नाले से व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान जगविंदर सिंघानिया के रूप में हुई है, जो 13 अप्रैल से लापता था। जांच में सामने आया कि एक कार से बाइक की हल्की टक्कर के बाद झगड़ा हुआ और शराब की बोतलें टूटने पर मामला हिंसक हो गया। बाद में आरोपी ने पीड़ित की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया।

हत्या से पहले हुई थी हल्की टक्कर और बहस

दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मामूली कहासुनी एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गई। पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय जगविंदर सिंघानिया की एक एसयूवी कार से हल्की टक्कर हो गई थी, जिससे उनकी शराब की बोतलें टूट गईं। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उसका खामियाजा जान देकर चुकाना पड़ा।

Delhi News: 13 अप्रैल को लापता हुआ था जगविंदर

पुलिस को जगविंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर थाने में दी गई थी। उनकी पत्नी ने बताया कि वह 13 अप्रैल को बाइक लेकर निकले थे और फिर लौटे नहीं। शुरुआती जांच में उनकी मोटरसाइकिल नजफगढ़ इलाके में लावारिस हालत में मिली थी।

सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में जगविंदर को एक काली स्कॉर्पियो SUV के चालक से बातचीत करते हुए देखा गया। वे बाइक पार्क करने के बाद हेलमेट और बैग उठाकर उसी गाड़ी में बैठते नजर आए, जो बाद में नांगलोई की ओर रवाना हुई। उनकी पत्नी ने वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान की पुष्टि की।

Delhi News: बक्करवाला नाले में मिला शव

27 अप्रैल को बक्करवाला इलाके के एक नाले से सड़ी-गली हालत में एक लाश बरामद की गई, जिसकी पहचान बाद में जगविंदर के आधार कार्ड और उनके परिजनों द्वारा की गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या की बात कबूली

पुलिस ने तीन संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ियों के फुटेज खंगाले और दो टीमें बनाई। एक गाड़ी से सुराग मिलने पर बापरोला निवासी रोहित कुमार सिंह (28) को हिरासत में लिया गया, जो एक निजी बैंक में कैशियर है। पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में हत्या की बात मान ली।

Delhi News: पहले झगड़ा, फिर शराब पी और हुआ कत्ल

रोहित ने बताया कि हल्की टक्कर और शराब की बोतलें टूटने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन बाद में दोनों ने साथ में शराब पी। नशे में बहस फिर से बढ़ गई और गुस्से में उसने जगविंदर की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया।

फोरेंसिक जांच जारी

घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम उसकी जांच कर रही है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरें

Related Posts