Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Bihar News: तेज प्रताप पर विवाद: सांसद ने किया बचाव, पासवान परिवार का दिया हवाला

news image

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बाहर करने का ऐलान किया। पार्टी में यह कदम उनके हालिया निजी जीवन को लेकर मचे विवाद के बाद सामने आया है।

सुधाकर सिंह ने दी प्रतिक्रिया, दो शादी को नहीं माना गलत

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अनैतिक कार्य नहीं किया है। सांसद ने कहा,

“अगर तेज प्रताप ने शादी की है तो इसमें कोई अनैतिकता नहीं दिखती। भारतीय परंपरा में दो या उससे अधिक विवाहों का इतिहास रहा है। आज भी कई लोग ऐसा करते हैं।”

सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि समाज में कई उदाहरण मिलते हैं, जहां लोगों ने एक से अधिक शादियां की हैं। उन्होंने चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा,

“चिराग जी अपनी पिता की दूसरी पत्नी से जन्मे हैं, यह सबको पता है। तो दो शादी को गुनाह नहीं कहा जा सकता।”

Bihar News: पिता को बेटे को अपनाना चाहिए: सुधाकर सिंह

जब सुधाकर सिंह से पूछा गया कि क्या लालू यादव को अपने बेटे तेज प्रताप को अपनाना चाहिए, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि

“एक पिता को अपने बेटे को अपनाना ही चाहिए। परिवार में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन खून का रिश्ता नकारा नहीं जा सकता।”

तेज प्रताप और अनुष्का की वायरल तस्वीर बनी चर्चा का विषय

कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें वो एक युवती अनुष्का यादव के साथ नजर आए। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वो पिछले 12 साल से उनके साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने सफाई दी कि

“मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है, और यह सब मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश है।”

Bihar News: लालू यादव का सख्त रुख, पार्टी से बाहर किया

तेज प्रताप की सफाई के बावजूद लालू यादव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और तेज प्रताप को पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया। सोमवार को इसकी आधिकारिक चिट्ठी भी मीडिया के सामने आई।

अन्य खबरें

Related Posts