Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

India Pakistan Conflict: भारत-पाक युद्ध पर अमेरिका नहीं करेगा समझौता: ट्रंप

news image

India Pakistan Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका को लेकर दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ, तो अमेरिका किसी भी प्रकार का व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। वहीं, भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।

ट्रंप का बड़ा बयान: भारत-पाक युद्ध की स्थिति में अमेरिका नहीं करेगा व्यापार समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते की दिशा में बढ़ रहा है, लेकिन यदि दोनों देश युद्ध की ओर बढ़ते हैं, तो वह समझौते से पीछे हट जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने परमाणु युद्ध की संभावना को व्यापार के जरिये टालने में सफलता पाई है। उनका कहना है कि दोनों देश पहले गोलियों के बाद समझौता करते थे, लेकिन अब व्यापार के जरिए स्थिति को नियंत्रित किया गया है।

India Pakistan Conflict: एयरफोर्स वन से दिए गए बयान में ट्रंप ने दोहराया अपना रुख

ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में प्रेस से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे हैं, वहीं भारत के साथ भी व्यापार समझौते की दिशा में वार्ता अंतिम चरण में है। ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान में युद्ध होता है, तो वह किसी पक्ष से व्यापारिक समझौते में रुचि नहीं लेंगे और यह बात वह दोनों देशों को स्पष्ट कर देंगे।

भारत ने फिर किया ट्रंप के दावे का खंडन

भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को फिर खारिज किया कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थता की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी और दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत से समाधान निकाला गया।

India Pakistan Conflict: 21 दिनों में 10 बार किया ट्रंप ने संघर्ष विराम का दावा

हालांकि भारत द्वारा इनकार किए जाने के बावजूद ट्रंप ने बीते 21 दिनों में करीब 10 बार यह दावा दोहराया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को टालने में भूमिका निभाई है। हाल ही में एलन मस्क के बयान के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने यही बात कही।

‘जो एक-दूसरे पर गोली चलाएं, उनसे व्यापार नहीं’ – ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन देशों के साथ व्यापार नहीं कर सकता जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हों और परमाणु युद्ध के कगार पर हों। उन्होंने दोनों देशों के नेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हालात को समझा और व्यापार के रास्ते पर सहमति जताई।

25 जून तक भारत-अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते की उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच 25 जून तक एक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमति बन सकती है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल हाल ही में वॉशिंगटन में थे और उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य सचिव से कई दौर की बैठकें कीं।

India Pakistan Conflict: 9 जुलाई तक निलंबित है 26% अमेरिकी टैरिफ

भारत और अमेरिका एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की पहली किस्त से पहले एक अंतरिम करार पर चर्चा कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा 2 अप्रैल को लगाए गए 26% टैरिफ को 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है, जबकि 10% बेसलाइन टैरिफ अब भी लागू है।

अन्य खबरें

Related Posts