Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Sunita Jamgade News: पाकिस्तान प्रेम में डूबी सुनीता, हिरासत से छूटते ही फिर लौटने की जिद

news image

Sunita Jamgade News: नागपुर की रहने वाली सुनीता जमगड़े को जासूसी के शक में पकड़ा गया है। फिलहाल वह 2 जून तक पुलिस हिरासत में है। पूछताछ के दौरान सुनीता ने बताया है कि जमानत मिलते ही वह दोबारा पाकिस्तान लौटना चाहती है। करगिल से पीओके पहुंची सुनीता को पाकिस्तानी रेंजर्स ने 23 मई को भारतीय अधिकारियों को सौंपा। पुलिस को उसके मोबाइल से एक संदिग्ध ऐप भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

पाकिस्तान जाने की जिद पर अड़ी सुनीता

जासूसी के शक में गिरफ्तार की गई नागपुर की महिला सुनीता जमगड़े को 2 जून तक हिरासत में रखा गया है। हैरानी की बात यह है कि पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान फिर से लौटने की योजना बना रही है। पुलिस ने हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हिरासत के दौरान सुनीता का रुख लगातार बदल रहा है।

Sunita Jamgade News: LOC के पास से हुई थी गायब, पीओके पहुंची

पुलिस के अनुसार, सुनीता 14 मई को जम्मू-कश्मीर के करगिल जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के नजदीक स्थित हुंदरमान गांव की यात्रा पर गई थी। वहां से वह अचानक गायब हो गई। उसने करगिल के एक होटल में अपने 15 साल के बेटे को छोड़ दिया और कथित तौर पर पीओके में प्रवेश कर गई। इसके बाद उसका 9 दिनों तक कोई पता नहीं चला।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने 23 मई को सौंपा वापस

लंबे इंतजार के बाद 23 मई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। उसे शनिवार को अटारी-वाघा बॉर्डर से वापस भेजा गया, जिसके बाद अमृतसर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुनीता ने पाकिस्तान में किन लोगों के साथ संपर्क बनाए और उनसे क्या सूचनाएं साझा कीं।

Sunita Jamgade News: मोबाइल से मिला संदिग्ध ऐप, फॉरेंसिक जांच जारी

डीसीपी निकेतन कदम के मुताबिक, पुलिस को सुनीता का मोबाइल फोन मिला है जो पूरी तरह फॉर्मेट किया गया था। फोन में एक संदिग्ध ऐप इंस्टॉल मिला है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स अब उसमें से डिलीट हुआ डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसमें कोई स्पाईवेयर तो नहीं था।

जमानत के बाद फिर पाकिस्तान जाने की मंशा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पार जाने के बाद सुनीता के हौसले बढ़ गए हैं और वह बार-बार अपने बयान बदल रही है। उसने पूछताछ करने वालों से कहा कि वह जमानत मिलते ही पाकिस्तान लौट जाएगी। उसका दावा है कि उसने अस्पताल में नौकरी पाने और पैसे जुटाने के लिए यह जोखिम उठाया था।

Sunita Jamgade News: पुलिस कर रही संबंधों की जांच

पुलिस अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि सुनीता के पाकिस्तान में जुल्फिकार और पास्टर जैसे व्यक्तियों के साथ क्या संबंध थे और उसने उन्हें कौन-कौन सी जानकारियां दीं। पुलिस की जांच फिलहाल कई कोणों से चल रही है।

अन्य खबरें

Related Posts