Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Kangra News: नंगल में चामुंडा से वृंदावन जा रही बस पर हमला, शीशा तोड़ा

news image

Kangra News: श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम से वृंदावन धाम के लिए शुरू की गई एचआरटीसी की हिमधारा बस पर बुधवार रात पंजाब के नंगल क्षेत्र में हमला किया गया। तीन बाइक सवार युवकों ने चलती बस पर पथराव कर दिया, जिससे बस का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

हमले में किसी को नहीं आई चोट, बस जारी रखी यात्रा

हमले के समय बस में लगभग 10 श्रद्धालु सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। कांगड़ा से यह बस पहली बार वृंदावन के लिए रवाना हुई थी। आरएम नगरोटा बगवां राजिंदर ने इस घटना की पुष्टि की है।

Kangra News: दिनभर का यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार रहा

बुधवार दोपहर 3:20 बजे बस चामुंडा से रवाना हुई और नगरोटा बस अड्डा से शाम 3:50 बजे चल पड़ी। इसके बाद यह बस कांगड़ा बस अड्डा पर 4:40 बजे पहुंची और फिर चंडीगढ़ होते हुए वृंदावन के लिए निकल गई। यह बस हर रोज शाम 4:30 बजे वृंदावन से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चामुंडा मंदिर पहुंचेगी।

यात्री ने बताया डराने वाला अनुभव

बस में सवार अविनाश ठाकुर ने बताया कि रात लगभग 11 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक ने अचानक बस पर पत्थर फेंका, जिससे सामने का शीशा चकनाचूर हो गया। इस हमले से बस में बैठे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। जब तक ड्राइवर बस रोकता, आरोपी भाग चुके थे।

Kangra News: पुलिस ने नहीं पाई कोई शिकायत

यात्री अविनाश ने एचआरटीसी के अधिकारी को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बस ने दोबारा यात्रा शुरू की। जब श्री आनंदपुर साहिब और नंगल पुलिस से संपर्क किया गया, तो उन्होंने ऐसी किसी शिकायत की जानकारी होने से इनकार किया।

अन्य खबरें

Related Posts