Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Mohali News: मोहाली में कोरोना की दस्तक: हरियाणा की महिला पॉजिटिव

news image

Mohali News: मोहाली जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। 51 वर्षीय एक महिला, जो हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली है, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस समय वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

धार्मिक समागम में हिस्सा लेने पंजाब पहुंची थी महिला

सूत्रों के अनुसार, महिला अपने परिवार के साथ अमृतसर जिले के एक डेरे में आयोजित धार्मिक समागम में भाग लेने आई थी। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश गई थी जहां उनके रिश्तेदार का देहांत हुआ था। वहां से यमुनानगर लौटने के बाद वह पंजाब आई।

Mohali News: चोट लगने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती, वहीं हुआ कोरोना का खुलासा

समागम के दौरान महिला का पैर फिसल गया जिससे वह घायल हो गई। चोट के चलते जब उसे इलाज के लिए मोहाली लाया गया तो डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर असामान्य पाए जाने पर कोरोना टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन में रखा गया।

परिवार का सदस्य भी साथ, टेस्ट नेगेटिव आया

महिला के साथ उसका एक रिश्तेदार भी धार्मिक समागम में मौजूद था और अब वह अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में साथ है। एहतियातन उसका भी कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Mohali News: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, घबराने की जरूरत नहीं: सिविल सर्जन

मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि महिला को पहले से अस्थमा की शिकायत है लेकिन अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, विभाग सतर्क है और केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।

अन्य खबरें

Related Posts