Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Shimla News: विमल नेगी केस में आज बड़ा फैसला ले सकते हैं सीएम सुक्खू, डीजीपी-एसपी पर गाज संभव

news image

Shimla News: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर रहे विमल नेगी की रहस्यमयी मौत की जांच अब सीबीआई को सौंपे जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। इस केस में अब सरकार एक्शन के मूड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज इस पर कोई अहम फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी पर कार्रवाई की सिफारिश हो सकती है।

पहली बार खुलेआम डीजीपी के खिलाफ बोले एसपी

यह प्रदेश में पहली बार हुआ है जब किसी एसपी ने डीजीपी के खिलाफ इतनी मुखर प्रतिक्रिया दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने आरोप लगाया कि डीजीपी ने कोर्ट में गलत और गैर-जिम्मेदार हलफनामा दायर किया, जिससे केस की जांच सीबीआई को चली गई। यही नहीं, एसपी ने यह भी दावा किया कि चिट्टा तस्करी में डीजीपी कार्यालय की भूमिका संदेह के घेरे में है।

Shimla News: डीजीपी ने भी मांगी कार्रवाई

उधर, डीजीपी अतुल वर्मा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि एसपी ने ऑल इंडिया सर्विस रूल्स का उल्लंघन किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एसपी को निलंबित करने की मांग की है।

सीएम आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में होगी, लेकिन संभावना है कि वह इस गंभीर मामले पर भी चर्चा करें। मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जहां वह इस पूरे घटनाक्रम पर बयान दे सकते हैं।

अन्य खबरें

Related Posts