Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा का रिमांड खत्म, कोर्ट में फिर पेशी आज

news image

Jyoti Malhotra News: यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उसकी चार दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है। आज यानी सोमवार को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक लैब से मिले लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस के डिलीट डाटा की जांच जारी है। पुलिस इस रिकवर किए गए डाटा का मिलान करने के लिए फिर से रिमांड की मांग कर सकती है।

जांच एजेंसियों का फोकस रिकवर डाटा पर

सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा का मोबाइल और लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। वहां से कुछ डिलीट किए गए डाटा को रिकवर किया गया है, जिसकी जांच चल रही है। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत के दो मोबाइल फोन भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां भी ज्योति से लगातार पूछताछ कर रही हैं।

Jyoti Malhotra News: बैंक खातों की जांच में जुटी पुलिस

ज्योति मल्होत्रा के बैंक खातों की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने न सिर्फ उसके, बल्कि उसके पिता और ताऊ के बैंक खातों की जानकारी भी जुटा ली है।

पुलिस जांच में पता चला कि ज्योति ने 2011-12 में पीएनबी में खाता खुलवाया था, जिसमें सितंबर 2024 तक कोई खास लेन-देन नहीं हुआ। खाते को निष्क्रिय मान लिया गया था।

इस खाते में पिछले एक साल में केवल 10 रुपये से भी कम राशि थी, जिससे यह सवाल उठता है कि विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहरने के लिए पैसा कहां से आया।

स्टेट बैंक खाते से जुड़े तथ्य भी पुलिस के पास

इसके साथ ही, पुलिस को ज्योति के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े खातों की डिटेल भी मिली है, जिनमें यूट्यूब से मिली आमदनी के अलावा कुछ संदेहास्पद ट्रांजेक्शन भी सामने आ सकते हैं।

Jyoti Malhotra News: पुलिस ने पिता को दी कोर्ट से दूर रहने की हिदायत

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार को एक महिला पुलिसकर्मी ने फोन कर उन्हें कोर्ट में पेशी के समय न आने की सलाह दी। उनका कहना है कि अब वे बेटी से मुलाकात भी नहीं कर पा रहे। पिछली बार जब पेशी का समय 12 बजे बताया गया था, तो उसे सुबह ही कोर्ट में ले जाया गया था।

अन्य खबरें

Related Posts