Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी (50) और उनके दो बेटे यादवीर (32) तथा गुड्डू (25) की कचगांव अंडरपास के पास स्थित वर्कशॉप में हत्या कर दी गई।
काम की वजह से रुके थे वर्कशॉप में
रविवार रात तीनों पिता-पुत्र वर्कशॉप में ही रुक गए थे। रात में सोते समय ही सिर पर वार कर तीनों की हत्या की गई। जब सोमवार सुबह एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा, तो कमरे में खून से सना मंजर देखकर सन्न रह गया। तीनों के शव फर्श पर पड़े थे।
Jaunpur News: सिर पर किया गया था हमला
शवों को देखकर यह स्पष्ट हो रहा था कि हथौड़े या सरिए जैसे भारी हथियार से सिर पर वार किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे नाराज परिजनों ने विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया।
CCTV DVR चोरी, साजिश की आशंका
पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच करवाई। वर्कशॉप में एक हथौड़ा बरामद किया गया है। वहीं CCTV कैमरे का DVR गायब मिला है, जिसे अलमारी का ताला तोड़कर निकाला गया। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा की गई है।
Jaunpur News: जांच में जुटी पुलिस, टीमें गठित
पुलिस ने घटना की तह तक पहुंचने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर शक होगा, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।