Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Waqf Board News: MP वक्फ बोर्ड को हाईकोर्ट से मिली राहत, लीज नीलामी प्रक्रिया को मिली वैधता

news image

Waqf Board News: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड को उच्च न्यायालय से बड़ी कानूनी राहत मिली है। कोर्ट ने कृषि भूमि की लीज नीलामी प्रक्रिया को वैध ठहराते हुए इसके खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे न सिर्फ कब्जाधारी हटेंगे, बल्कि पारदर्शिता के साथ आय भी बढ़ेगी।

हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड की लीज नीलामी प्रक्रिया को दी वैधता

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की खंडपीठ ने वक्फ कृषि भूमि की लीज नीलामी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड की ओर से की गई प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी है और उसमें कोई त्रुटि नहीं है।

Waqf Board News: फैसले से कब्जाधारी हटेंगे, होगी पारदर्शी आमदनी

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा कि इस निर्णय से वर्षों से जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। अब उन संपत्तियों का उपयोग जनहित में हो सकेगा और इससे वक्फ की आमदनी भी बढ़ेगी।

सुप्रीम कोर्ट में लंबित है वक्फ संशोधन बिल, देशभर में नाराज़गी

देशभर में वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समाज में असंतोष है। यह मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला आने की उम्मीद है।

Waqf Board News: किसानों को लीज पर दी जाएगी जमीन, होगी पारदर्शिता

सनवर पटेल ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड की कृषि भूमि को किसानों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। इससे गरीबों के कल्याण और जनसेवा में वक्फ की आमदनी खर्च की जाएगी।

कोर्ट ने दलीलें की खारिज, कहा CEO की नियुक्ति वैध

अमीर आजाद अंसारी व अन्य की याचिका में दो मुख्य आपत्तियां उठाई गई थीं — डॉ. फरजाना गजाला पूर्णकालिक CEO नहीं हैं और नीलामी का अधिकार केवल मुतवल्ली को है। कोर्ट ने दोनों तर्कों को खारिज करते हुए कहा कि डॉ. गजाला की नियुक्ति वक्फ अधिनियम की धारा 23 के तहत वैध है और ‘अस्थायी’ शब्द केवल कार्यकाल को दर्शाता है, वैधता को नहीं।

अन्य खबरें

Related Posts