Gujarat News: गुजरात एटीएस ने कच्छ के नारायण सरोवर क्षेत्र से एक हेल्थ वर्कर को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी एजेंटों को भारतीय सुरक्षा बलों की संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। आरोपी सहदेव सिंह गोहिल एक साल से व्हाट्सएप के जरिए पाक एजेंट के संपर्क में था और बीएसएफ व नौसेना से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था।
गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई
कच्छ जिले के नारायण सरोवर इलाके में स्थित माता ना मढ़ गांव में हेल्थ वर्कर के तौर पर कार्यरत एक युवक को जासूसी के आरोप में गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय सहदेव सिंह दीपूभा गोहिल के रूप में हुई है, जो संविदा पर कार्यरत था।
Gujarat News: देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था हेल्थ वर्कर
सूचना के अनुसार, आरोपी पिछले एक वर्ष से पाकिस्तान की एक महिला एजेंट के संपर्क में था, जो खुद को अदिति भारद्वाज के नाम से पेश कर रही थी। सहदेव सिंह ने व्हाट्सएप के जरिए बीएसएफ और नौसेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां, तस्वीरें और वीडियो भेजीं। इन सूचनाओं के बदले उसे आर्थिक लाभ भी मिल रहा था।
तकनीकी निगरानी और खुफिया टीम की मदद से गिरफ्तारी
- एटीएस को जब यह सूचना मिली, तो उसे उच्च अधिकारियों के साथ साझा किया गया।
- केंद्रीय एजेंसियों से भी इसकी पुष्टि कराई गई।
- इसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कोरुकोंडा और उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई।
- इस टीम में पुलिस निरीक्षक पी.बी. देसाई, उपनिरीक्षक डी.वी. राठौड़ और आर.आर. गरचरना शामिल थे।
- तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया तंत्र के आधार पर उसे पकड़कर अहमदाबाद लाया गया।
Gujarat News: व्हाट्सएप से पाक एजेंट के संपर्क में था आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जून-जुलाई 2023 से पाकिस्तान की महिला एजेंट के संपर्क में था। उसने पीएचसी मताना मढ़, दयापर-1 बीट में कार्य करते हुए आस-पास के बीएसएफ और नौसेना ठिकानों की तस्वीरें व वीडियो भेजीं।
पाकिस्तानी एजेंट को दिए आधार से खरीदे सिम का इस्तेमाल
जनवरी 2025 में सहदेव सिंह ने अपने आधार कार्ड से जिओ का सिम खरीदा और उस पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर पाकिस्तानी एजेंट को ओटीपी भेजा। इसके जरिए एजेंट ने व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और उस पर संवेदनशील जानकारियां प्राप्त कीं।
Gujarat News: एफएसएल जांच से मिले अहम सबूत
गिरफ्तारी के बाद उसका मोबाइल फोन फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) को भेजा गया, जहां से चैट, कॉल लॉग और मीडिया फाइल्स की तकनीकी जांच की गई। इसमें पाकिस्तान में स्थित महिला एजेंट के साथ उसकी बातचीत और गोपनीय जानकारी साझा करने के सबूत मिले हैं।
राष्ट्र सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज
मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी को अवैध तरीके से साझा करने के आरोप में गुजरात एटीएस ने सहदेव सिंह और पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। कानूनी कार्यवाही जारी है।