Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Solan News: सोलन में चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार

news image

Solan News: सोलन के मानपुरा थाना क्षेत्र में एलबीजी पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

चोरी का मामला और गिरफ्तारी

पुलिस थाना मानपुरा के तहत शनिवार की रात एलबीजी पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से लैड से बने पुर्जों की चोरी की खबर पुलिस तक पहुंची। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Solan News: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रीतम सिंह पुत्र सरदारा सिंह, जो कि गांव शेखुपुरा, तहसील और थाना चमकौर साहिब, जिला रोपड़ के निवासी हैं, जो वर्तमान में वार्ड नंबर 5, मानपुरा में रह रहे हैं। इसके अलावा सुंदर लाल पुत्र नारायण, जो गांव व डाकघर चन्द सेली, तहसील रेओसा, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश से है। तीसरे आरोपी हैं कबाड़ व्यवसायी देविंदर साहनी पुत्र मीना साहनी, निवासी गांव मथनियां सलीमपुर, थाना विशाम्भरपुर, जिला गोपालगंज, बिहार।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना की पुष्टि एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने की है।

अन्य खबरें

Related Posts