Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Delhi Pollution News: दिल्ली की हवा फिर जहरीली, AQI 300 पार

news image

Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 301 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है। आनंद विहार में AQI 352, अशोक विहार में 322 और आया नगर में 333 तक दर्ज किया गया।

राजस्थान से आई धूल ने बिगाड़ी हवा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने पालम और आसपास के इलाकों में राजस्थान की ओर से धूल के कण ला दिए। इसके कारण मई में वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट देखी गई, जो सामान्य से हटकर है।

Delhi Pollution News: प्रदूषण को लेकर शुरू हुआ सियासी वार

वायु प्रदूषण के इस बिगड़े हालात पर राजनीति भी गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी शासित राज्यों को कटघरे में खड़ा किया है। ‘आप’ के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल से कहा गया,

”दिल्ली-एनसीआर में मई के महीने में ही वायु प्रदूषण की चादर छा गई है। कुछ इलाकों में AQI 500 तक चला गया है। भाजपा शासित राज्य कुछ नहीं कर रहे।”

केजरीवाल का तंज, सिरसा का पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक समाचार रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा,

”हमारे कार्यकाल में इस मौसम में वायु गुणवत्ता इतनी खराब नहीं रही थी।”

वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ‘आप’ की पूर्व मंत्री आतिशी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,

”मौसम विभाग पहले ही तेज आंधी-तूफान की चेतावनी दे चुका था। क्या अब तूफानों के लिए भी बीजेपी जिम्मेदार है? पिछले 10 सालों में जो ‘बीमारियां’ आम आदमी पार्टी ने दीं, हम उनका इलाज करेंगे।”

अन्य खबरें

Related Posts