Chandigarh News: बिलासपुर जिले के स्वारघाट क्षेत्र में पुलिस की विशेष टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ निवासी एक युवक को 1 किलो 84.5 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। आरोपी मोहाली का रहने वाला है और उसकी उम्र 30 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फोरलेन पर नाके के दौरान मिली बड़ी सफलता
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वारघाट में पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने नाके के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक सफेद रंग की आल्टो कार को रोका गया।
Chandigarh News: चंडीगढ़ निवासी युवक से मिली भारी मात्रा में चरस
जांच के दौरान कार में सवार युवक की पहचान संदीप सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी मोहाली, चंडीगढ़ के रूप में हुई। पुलिस को उस पर संदेह हुआ, जिसके चलते कार की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 1 किलो 84.5 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मामला दर्ज, जांच जारी
डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।