Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Chandigarh News: Punjab Jail से नशे का रैकेट: DSP गुरप्रीत सिंह गिरफ्तार

news image

Chandigarh News: संगरूर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में जेल के भीतर से चल रहे ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। मामले में जेल का DSP (सुरक्षा) गुरप्रीत सिंह भी शामिल पाया गया, जो मोबाइल और UPI के जरिए काली कमाई कर रहा था। कई मोबाइल, स्मार्टवॉच, अफीम, नकद व हथियार बरामद हुए हैं।

जेल से चल रहा था हाई-टेक ड्रग्स सिंडिकेट

संगरूर पुलिस को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर जेल परिसर में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान 9 मोबाइल फोन, 4 स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई।

Chandigarh News: जेल कर्मचारी भी तस्करी में था शामिल

जांच में सामने आया कि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जेल के अंदर तस्करी को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। उसके जरिए मोबाइल और मादक पदार्थों की जेल में आपूर्ति होती थी।

अमृतसर से गिरफ़्तार हुआ कैदी का सहयोगी

जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अमृतसर से मनप्रीत सिंह को पकड़ा, जो जेल में बंद गुरविंदर सिंह के साथ जुड़ा हुआ था। उसके पास से 4 किलो हेरोइन, 5.5 लाख रुपये नगद, एक ग्लॉक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए।

Chandigarh News: चौंकाने वाला खुलासा: DSP गुरप्रीत सिंह गिरफ्तार

सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब जांच में संगरूर जेल के DSP (सुरक्षा) गुरप्रीत सिंह की संलिप्तता सामने आई। वह जेल के अंदर ड्रग्स और मोबाइल की तस्करी कर रहा था और भुगतान अपने परिजनों के यूपीआई खातों में मंगवाता था।

अन्य खबरें

Related Posts