Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Madhya Pradesh News Today: मंत्री विजय शाह की कुर्सी संकट में, कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान पड़ा भारी

news image

Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। उनके खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है और पार्टी नेतृत्व उनके इस्तीफे या बर्खास्तगी पर विचार कर रहा है। बयान को लेकर विपक्ष भी आक्रामक हो गया है और देशभर में निंदा हो रही है। खुद विजय शाह कई बार माफी मांग चुके हैं।

हाईकमान नाराज, मंत्री की कुर्सी पर संकट

आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह की टिप्पणी से भाजपा शीर्ष नेतृत्व असंतुष्ट है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। बताया जा रहा है कि देर रात सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ विशेष बैठक की, जिसमें विजय शाह पर कार्रवाई को लेकर गंभीर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की सार्वजनिक घोषणा की गई।

Madhya Pradesh News Today: हाईकोर्ट के आदेश पर FIR, गंभीर धाराएं लागू

इंदौर के मानपुर थाने में विजय शाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक हितिका वासल के अनुसार, उन पर धारा 152, 196(1)(B) और 197(1)(C) के तहत केस दर्ज किया गया है। ये धाराएं राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले बयानों से जुड़ी हैं।

देशभर में तीखी प्रतिक्रिया, सेना का अपमान बताया

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना की ब्रीफिंग की थी, की देशभर में प्रशंसा हुई थी। लेकिन विजय शाह ने महू में एक कार्यक्रम के दौरान बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए सोफिया कुरैशी को आतंकियों की “बहन” कह दिया, जिससे देशभर में विरोध शुरू हो गया।

Madhya Pradesh News Today: विजय शाह ने क्या कहा था?

कार्यक्रम में मंत्री ने कहा था –

“जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उन्हें जवाब देने के लिए मोदी जी ने उनकी बहन को भेजा। उन्होंने हमारे हिंदुओं को नंगा किया था, तो मोदी जी ने उनके समाज की बहन को भेजा कि वो उन्हें नंगा करे।”

इस बयान को लेकर व्यापक निंदा हो रही है।

विपक्ष का तीखा हमला

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने विजय शाह के बयान को “भाजपा की संकुचित मानसिकता” का प्रतीक बताया है। कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करते हुए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी बयान को शर्मनाक करार दिया।

Madhya Pradesh News Today: बार-बार माफी मांग रहे मंत्री

संकट में घिरे मंत्री विजय शाह ने माफीनामों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा –

“मेरे बयान से अगर किसी की भी भावना आहत हुई है तो मैं दिल से माफी चाहता हूं। कर्नल सोफिया राष्ट्रधर्म निभाने वाली महान सैन्य अधिकारी हैं और वह हमारे लिए सगी बहन से भी बढ़कर सम्मानित हैं।”

अन्य खबरें

Related Posts